ओमकारेश्वर एक विकसित धार्मिक पर्यटन केंद्र है

ओमकारेश्वर पुराने किसी गाँव जेसा नहीं रहा है अब ओमकारेश्वर एक विकसित धार्मिक पर्यटन केंद्र है | कम व अधिक दरों वाले सामान्य व वातानुकूलित होटल , रेस्टारेंट इत्यादि हैं | यहाँ कई नए घाटों का निर्माण किया गया हे व पुराने घाटों की मरम्मत की गई है | कई धार्मिक सामानों वाले बाज़ार भी हैं | 

=====*****=====*****======*****======

माँ कंचन गेस्ट हाउस

माँ कंचन गेस्ट हाउस 
यह होटल झूला पल व ममलेश्वर मंदिर के पास है । 

......पूरा पढ़िए |

होटल ओम शिवा :ओंकारेश्वर

होटल ओम शिवा  ममलेश्वर मंदिर व् झूला पल के पास एक अच्छा  होटल है । 

......पूरा पढ़िए |

आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा "एकात्मता"

मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर में दर्शनीय स्थलों की सूची में नया स्थान आकार ले रहा है. यहां आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची अष्टधातु से बनी प्रतिमा स्थापित होने के अंतिम चरण में है। यह प्रतिमा 54 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित की जा रही है ।.
......पूरा पढ़िए |

महाशिवरात्रि उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया |

ओमकारेश्वर में महाशिवरात्रि का उत्सव अत्यंत उल्लास के साथ  परम्परागत रूप से मनाया गया | प्रातः ४.०० बजे से संतो महात्माओ के दर्शन के साथ लाखों लोंगो ने नर्मदा स्नान के साथ ज्योतिर्लिंग सहित शिव मंदिरों के दर्शन किये | 

 

......पूरा पढ़िए |

नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा

नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ओम्कारेश्वर में जून अखाडा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानन्द जी ,साध्वी ऋतंभरा सहित अनेक संतो के सानिध्य में अनेक घोषणाएं की जिनमे
-तीर्थकर की समाप्ति ।
-नर्मदा में कुछ स्थानो पर निरंतर बहाव ।
-नर्मदा नदी से ......पूरा पढ़िए |