आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा "एकात्मता"

मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर में दर्शनीय स्थलों की सूची में नया स्थान आकार ले रहा है. यहां आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची अष्टधातु से बनी प्रतिमा स्थापित होने के अंतिम चरण में है। यह प्रतिमा 54 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित की जा रही है ।.
आदि गुरू शंकराचार्य की इस प्रतिमा को एकात्मता की प्रतिमा (यानी स्टैच्यू ऑफ वननेस) नाम दिया गया है.
देश की जिस कंपनी ने गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और दुबई की बुर्ज खलीफा जैसी इमारतों को बनाने में सहयोग किया है, उसी कंपनी को इस प्रतिमा को बनाने का काम दिया गया है और अब यह पूर्ण होने को है।
इस प्रतिमा का जनार्पण 21 सितम्बर 23 को होगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान , जूना पीठाधीश्वर महा मंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी व अनेक गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित रहेगें।

 

=====*****=====*****======*****======