समीपस्थ हवाईअड्डा इंदौर है जो की लगभग ७५ किलोमीटर दूर है और पुरे भारत से जुड़ा हुआ है ।
रेल मार्ग द्वारा (वर्तमान में बंद है )
ओम्कारेश्वर से १२ किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन है, मोरटक्का (ओम्कारेश्वर रोड़ ) यह खंडवा - रतलाम रेल मार्ग पर है ।
वर्तमान में इस मार्ग पर गेज परिवर्तन का काम चल रहा है जिस कारन यह मार्ग अभी बंद है २०१८ अंत तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है ।
सड़क मार्ग द्वारा
सड़क मार्ग द्वारा ओम्कारेश्वर इंदौर , खंडवा , उज्जैन से जूडस है सड़के डबल रोड़ और व्यवस्थित है,
उत्तम ऋतू
ओम्कारेश्वर जुलाई से मार्च तक मौसम अच्छा रहता है । अप्रैल से जून तक काफी गर्म रहता है ।
=====*****=====*****======*****======
ओम्कारेश्वर में अनेक मंदिर हैं नर्मदा के दोनों दक्षिणी व उत्तरी तटों पर मंदिर हैं । पूरा परिक्रमा मार्ग मंदिरों आश्रमो से भरा हुआ है ।
......पूरा पढ़िए |
ओम्कारेश्वर अब एक विकसित पर्यटन केंद्र है और यहाँ पर अनेक होटल सुविधाओ एयर कन्डीशन्ड , रूम सर्विस, रेस्टारेंट के साथ उपलब्ध हैं ।
......पूरा पढ़िए |
ओमकारेश्वर में लगभग 50 से अधिक धर्मशालाएं हैं जोकि विभिन्न समाज एवं संप्रदायों द्वारा निर्मित एवं संचालित है ।
यह सभी धर्मशाला अपने समाज जाति के लोगों को रुकने हेतु सुविधा प्रदान करते हैं वह प्राथमिकता भी देते हैं हम तौर पर सभी धर्मशाला सभी समाज जनों के लिए उपलब्ध है ......पूरा पढ़िए |