नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा

नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ओम्कारेश्वर में जून अखाडा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानन्द जी ,साध्वी ऋतंभरा सहित अनेक संतो के सानिध्य में अनेक घोषणाएं की जिनमे
-तीर्थकर की समाप्ति ।
-नर्मदा में कुछ स्थानो पर निरंतर बहाव ।
-नर्मदा नदी से पांच किलोमीटर तक शराब बेचने पर प्रतिबंध ।
- जगद गुरु अदि शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना । व काफी शंकराचार्य के जीवनवृत्तान्त को पाठयक्रम में शामिल करना है।

-----------------------

श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग  .................पर जानिए 

-----------------------

=====*****=====*****======*****======

ओम्कारेश्वर के मंदिर

ओम्कारेश्वर में अनेक मंदिर हैं नर्मदा के दोनों दक्षिणी व उत्तरी तटों पर मंदिर हैं । पूरा परिक्रमा मार्ग मंदिरों आश्रमो से भरा हुआ है । 

......पूरा पढ़िए |

ओमकारेश्वर का इतिहास

मध्ययुगीन काल में मंधाता ओंकारेश्वर पर धार के परमार, मालवा के सुल्तान, ग्वालियर के सिंधिया जैसे तत्कालीन शासकों का शासन रहा और फिर अंत में यह 1894  मैं अंग्रेजों के अधीन हो गया | 
आधिपत्य के तहत आदिवासी भील सरदार नथ्थू भील का तब शासन था का शासन था और ......पूरा पढ़िए |

ओम्कारेश्वर के आश्रम

ओम्कारेश्वर  में नर्मदा के दोनों तटों पर अनेक आश्रम है । जो की अपने आप में हिन्दू  सनातन धर्म व ऋषि परम्पराओं के वाहक हैं ।   

......पूरा पढ़िए |