ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर एक पांच मंजिला इमारत है जिसकी प्रथम मंजिल पर भगवान महाकालेश्वर का मंदिर है तीसरी मंजिल पर सिद्धनाथ महादेव चौथी मंजिल पर गुप्तेश्वर महादेव और पांचवी मंजिल पर राजेश्वर महादेव का मंदिर है
ओमकारेश्वर मंदिर के सभामंडप में साठ बड़े स्तंभ हैँ जोकि 15 फीट ऊँचे हैं। इसी परिसर में तीर्थयात्रियों के लिए भोजनालय भी चलाया जाता है जहाँ नाममात्र के शुल्क पर भोजन मिलता है । परिसर में ही ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट का कार्यलय है जो समस्त प्रबंध करता है |
=====*****=====*****======*****======